
चंदौली। चकिया (chakiya)क्षेत्र के दुबेपुर गांव के मोड़ पर छड़ सीमेंट की दुकान से तकरीबन एक लाख रुपये मूल्य के छड़ की चोरी होती है। अगले ही दिन भुक्तभोगी कोतवाली पहुंचकर न्याय की गुहार लगाता है। लेकिन पुलिस मुकदमा दर्ज नहीं करती है। घटना को पांच दिन बीत चुके हैं लेकिन पुलिस एफआईआर लिखने में आनाकानी कर रही है। पीड़ित ओम प्रकाश दुबे का आरोप है कि थानेदार साहब चोरी का सामान बरामद होने के बाद मुकदमा लिखने की बात कह रहे हैं।
दुबेपुर निवासी ओमप्रकाश दुबे की गांव के मोड़ पर छड़ सीमेंट की दुकान है। सात दिसंबर की रात चोरों ने दुकान के बाहर रखा तकरीबन एक लाख रुपये मूल्य का छड़ चोरी कर लिया। भुक्तभोगी अगले दिन अपनी तहरीर के साथ कोतवाली पहुंचे। कोतवाल साहब ने तहरीर ली और बाद में आने की बात कहकर वापस भेज दिया। दो दिन बाद अपने मुकदमे की जानकारी लेने दोबारा कोतवाली पहुंचे तो पता चला कि मुकदमा ही दर्ज नहीं किया गया है। पूछने पर थानेदार ने बताया कि पहले माल बरामद होगा फिर मुकदमा लिखा जाएगा। पीड़ित ने उच्चाधिकारियों से न्याय की मांग की है। कोतवाली प्रभारी मुकेश कुमार से पक्ष जानने की कोशिश की गई तो उन्होंने कहा कि अभी कोतवाली के बाहर हूं। शाम को पहुंचने के बाद एफआईआर दर्ज करवा दूंगा।