fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

chandauli news: पुलिस पर फूटा पब्लिक का गुस्सा, शव के साथ आधे घंटे तक किया हाईवे जाम

चंदौली। सैयदराजा थाना क्षेत्र के रमऊपुर गांव निवासी 22 वर्षीय युवक आकाश की मौत के नाराज परिजनों और ग्रामीणों ने पुलिस की कार्यप्रणाली से नाराज होकर मृतक के शव के साथ रमऊपुर गांव के समीप काले खां मजार के पास हाईवे पर चक्काजाम कर दिया। पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया। परिजनों का आरोप था कि पुलिस अब जाकर सक्रियता दिखा रही है। पहले एक्टिव हो जाती तो आकाश की जान बच जाती। अंत में सीओ सदर के समझाने पर लोग शांत हुए।

तीन दिन से घर से गायब रमऊपुर निवासी आकाश का मंगलवार की सुबह गांव के पास ही पानी से भरे खेत में शव मिला। शव के पास पुलिस ने कई संदिग्ध चीजें बरामद कीं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव को लेकर निकले और गांव के समीप ही काले खां मजार के पास चक्काजाम कर दिया। आरोप लगाया कि पुलिस की लापरवाही से हत्या हुई है। अब जाकर पुलिस सक्रियता दिखा रही है। परिजनों ने आरोप लगाया कि युवक के गायब होने की सूचना दी गई थी लेकिन पुलिस निष्क्रिय बनी रही।

Back to top button