fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

घर के बाहर खड़ी आटो लेकर भाग निकले चोर


चंदौली। चोरों का हौसला किस कदर बुलंद है इसकी बानगी सदर कोतवाली क्षेत्र के जगदीशसराय गांव में देखने को मिली। शनिवार की रात इ‌‌म्तियाज के घर के सामने खड़ी आटो लेकर चोर फरार हो गए। भुक्तभोगी ने अज्ञात चोरों के खिलाफ सदर कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है। बाइक और बोलेरो चोरी की घटनाएं आम हो चुकी हैं अब गरीबों के आटो भी चोरों के निशाने पर हैं।

सदर कोतवाली क्षेत्र में चोर और उचक्कों की सक्रियता बढ़ी है। कभी गुमटी से चोरी, जिला अस्पताल से बाइक चोरी तो गांवों में पशु चोरी जैसी घटनाओं में इजाफा हुआ है। रात्रि गश्त के बाद भी चोर घटनाओं को अंजाम दे जा रहे हैं। शनिवार को जगदीशसराय निवासी इम्तियाज खान आटो को अपने मकान के सामने खड़ी करके सोने चला गया। इम्तियाज नगर के परवेज खान के आटो को किराए पर लेकर चलाता है। सुबह जैसे इम्तियाज की नींद खुली तो उसने देखा कि उसके घर के सामने खड़ी आटो गायब है। आनन फानन में उसने वाहन मालिक परवेज खान को फोन करके खबर दी। लोगों ने कोतवाली पहुंच आटो चोरी होने की सूचना दी। सीओ कुंवर प्रभात सिंह ने बताया कि वाहन स्वामी ने पुलिस को तहरीर दी है। मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा।

Leave a Reply

Back to top button