चंदौली। चकिया (Chakia) और (Shahabgunj) ब्लाक में मंगलवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया। इस दौरान 67 जोड़े परिणय सूत्र में बंध गए। जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया। लाभार्थियों को प्रमाणपत्र भी प्रदान किया गया।
चकिया ब्लाक परिसर में मंगलवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत 46 जोड़ों की शादी संपन्न हुई। इसमें 44 हिंदू व दो मुस्लिम जोड़ों की शादी धार्मिक रीति-रिवाज के अनुसार कराई गई। कार्यक्रम में सांसद पकौड़ी लाल कोल, चकिया विधायक कैलाश आचार्य, ब्लाक प्रमुख चकिया शंभूनाथ यादव ने वर-वधू को आशीर्वाद दिया। इस दौरान उप जिलाधिकारी ज्वाला प्रसाद, सीओ रघुराज, बीडीओ रविंद्र प्रताप व अन्य मौजूद रहे। वहीं शहाबगंज ब्लाक में 21 जोड़ों की शादी पूरी विधि विधान व मंत्रोचार के साथ कराई गई। जिलाधिकारी ईशा दुहन, विधायक कैलाश आचार्य, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष क्षत्रबली सिंह, सरिता सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह, सीडीओ अजितेंद्र नारायण आदि मौजूद रहे।