
चंदौली। भू माफियाओं का काकस तोड़े नहीं टूट रहा। हालांकि वीडीए गाहे-बहागे कार्रवाई कर रहा है। शनिवार को मुग़लसराय कोतवाली क्षेत्र हिनौली गांव के समीप 15 बीघा में चल रही अवैध प्लाटिंग (illegal plotting) पर बुलडोजर (Bulldozer)चलवाया गया। वीडीए की इस कार्रवाई से ठेकेदारों में खलबली मच गई। वीडीए के जेई संजय तिवारी ने बताया कि लगभग 15 बीघे में अवैध प्लाटिंग की जा रही थी। जांच की गई तो पता चला कि प्लाटिंग पूरी तरह से अवैध है। आज मौके पर पहुंचकर निर्माण को बुलडोजर से तोड़ा गया। चेतवनी दी गई है दोबारा ऐसा करने पर कठोर कार्यवाही की जाएगी। वीडीए की इस कार्यवाही से प्लाटिंग करने वालो में हड़कंप मच गया। कार्यवाही की सूचना मिलते ही आसपास के कई प्लाटिंग करने वाले भाग खड़े हुए।