fbpx
चंदौलीनिकाय चुनाव

Chandauli News : इस बार निकाय चुनाव प्रत्याशी करेंगे बल्लेबाजी, कोई बजाएगा बांसुरी, आयोग ने निर्धारित किए 197 सिंबल

चंदौली। निकाय चुनाव का बिगुल जल्द बजने वाला है। आयोग दिसंबर में इसके लिए अधिसूचना जारी कर सकता है। इस बार निकाय चुनाव में प्रत्याशियों के लिए आयोग की ओर से 197 चुनाव चिह्न निर्धारित किए गए हैं। इनमें से ही प्रत्याशियों को प्रतीक चिह्नों का आवंटन किया जाएगा।

 

निर्दल प्रत्याशियों को आलमारी, सेव, आटो रिक्शा, एयर कंडीशनर, बेबी वाकर, गुब्बारा, चूड़ियां, फलों से युक्त टोकरी, बल्ला, बल्लेबाज, बैटरी टार्च, मोतियों का हार, बेल्ट, बेंच, साइकिल पंप, दूरबीन, बिस्किट, ब्लैक बोर्ड, आदमी व पाल युक्त मौका, बक्सा, ब्रेड, ब्रेड टोस्टर, ईंटें, ब्रीफकेश, ब्रुश, बाल्टी, केक, कैलकुलेटर, कैमरा, कैन, शिमला मिर्च, कारपेट, कैरमबोर्ड, फूलगोभी, सीसीटीवी कैमरा, जंजीर, चक्की, चपाती रोलर, चप्पलें, शतरंज बोर्ड, चिमनी, चिमटी, कोट, नारियल फार्म, कलर ट्रे एवं ब्रुश, कंप्यूटर, कंप्यूटर माउस, चारपाई, क्रेम, घन, कप और प्लेट, कटिंग प्लायर, हीरा, डीजल पंप, डिश एंटीना, ध्वार घंटी, ड्रिल मशीन, डंबल, कान की बालियां, बिजली का कंभा, लिफाफा, एक्सटेंशन बोर्ड, बांसुरी, फुटबाल समेत अन्य चुनाव चिह्न आवंटित किए जाएंगे। मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के चुनाव चिह्न वही रहेंगे। इसमें कोई परिवर्तन नहीं किया जाएगा। निकाय चुनाव की सरगर्मी बढ़ गई है। संभावित उम्मीदवार तैयारी में जुट गए हैं। जनता के बीच जाकर अपने पक्ष में माहौल तैयार करने में जुट गए हैं।

Back to top button