fbpx
क्राइमराज्य/जिलावाराणसी

हद है! खैनी के लिए बिल्ला ने कर दी चेन पुलिंग, आरपीएफ ने किया चालान

वाराणसी। रेल यात्री को खैनी की ऐसी तलब लगी कि चेन पुलिंग कर ट्रेन ही रोक दी। रेलवे सुरक्षाबलों ने पकड़कर पूछताछ की और यात्री ने कारण बताया तो कर्मियों ने सिर पीट लिया। बहरहाल ट्रेन के वाराणसी कैंट स्टेशन पहुंचने पर आरपीएफ ने यात्री का चालान कर दिया। घटना शुक्रवार को दादर-गोरखपुर कोविड स्टेशन ट्रेन में घटी।
गोरखपुर निवासी बिल्ला नामक रेल यात्री दादर-गोरखपुर कोविड स्पेशल ट्रेन की जनरल बोगी में यात्रा कर रहा था। यात्रा के दौरान खैनी की ऐसी तलब लगी कि सराय कंसराय स्टेशन के समीप चेन पुलिंग कर ट्रेन ही रोक दी और खैनी लेने चला गया। ट्रेन को स्कोर्ट कर रहे आरपीएफ कर्मियों ने खैनी खरीदकर वापस लौट रहे बिल्ला को पकड़ लिया। चेन पुलिंग का कारण पूछा तो बिल्ला ने सुर्ती की तलब के बारे में बताया। आरपीएफ कर्मी हैरान रह गए। जबकि यात्रियों ने भी बिल्ला को खूब खरीखोटी सुनाई। ट्रेन के कैंट स्टेशन पहुंचते ही यात्री बिल्ला को हिरासत में ले लिया गया। इस दौरान उसने आरपीएफ कर्मियों से माफी मांगी और छोड़ने की गुहार लगाई लेकिन उसका रेलवे की धाराओं में चालान कर दिया गया।

Leave a Reply

Back to top button