fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

चंदौली में भीषण सड़क हादसा दो की मौत, पोस्टमार्टम को जिला अस्पताल भेजे गए शव

 

चंदौली। सैयदराजा (Saiyadaraja) थाना अंतर्गत बगही गांव के समीप नेशनल हाईवे (National highway) पर मंगलवार की शाम तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। मृतकों के जेब से मिले आधार कार्ड के आधार पर शिनाख्त की गई।


बिहार राज्य के बांदीपुर रामगढ़ निवासी 17 वर्षीय शिवम कुमार तिवारी एक अन्य युवक के साथ बाइक से वाराणसी की ओर जा रहे थे।बगही गांव के समीप Nh2 पर एक अज्ञात ट्रक की टक्कर से दोनों गिर पड़े। एनएचएआई के एंबुलस से दोनों को जिला अस्पताल भेजा गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। थाना सैयदराजा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला मोर्चरी भेज दिया। मृतकों के जेब से मिले आधार कार्ड के जरिए उनकी शिनाख्त की गई। हालांकि पुलिस का कहना है कि शिवम तिवारी की जेब से ही दो आधार कार्ड मिले हैं दूसरे युवक की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है।

Back to top button