fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : पांच दिन से नलकूप खराब, नाराज सभासद धरने पर बैठीं, सड़क जाम करने की चेतावनी

चंदौली। पंडित दीनदयाल नगर पालिका के मुगलचक वार्ड में पांच दिनों से नलकूप खराब पड़ा है। इसकी वजह से वार्डवासियों से समक्ष पेयजल का संकट खड़ा हो गया है। इससे नाराज सभासद शीला देवी ने मंगलवार को नगर पालिका कार्यालय परिसर में धरने पर बैठ गईं। इस दौरान नगर पालिका के अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया। चेताया कि यदि समस्या का शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो सड़क जाम करेंगे। चेयरमैन से पत्रक लेकर समस्या से निस्तारण का भरोसा दिलाया।

 

सभासद का कहना रहा कि पिछले चार-पांच दिनों से नलकूप खराब है। इसको लेकर अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है, लेकिन मरम्मत नहीं कराई गई। अफसरों की लापरवाही के चलते लोगों को पेयजल की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कहा कि अधिकारी सिर्फ आश्वासन दे रहे हैं। एक दिन पानी नहीं आता तो कितनी दिक्कत होती, लेकिन वार्डवासी पिछले पांच दिनों से बगैर पानी के तमाम तरह की मुसीबतें झेल रहे हैं। सभासद प्रतिनिधि शिवशंकर शर्मा ने कहा कि समस्या को लेकर नगर पालिका प्रशासन को लिखित और मौखिक शिकायत की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है। नगर पालिका प्रशासन के पास पहले से हो पंप स्पेयर में रखे हैं, इसके बावजूद समस्या बरकरार है। यदि समस्या का निस्तारण तत्काल नहीं हुआ तो सड़क जाम करेंगे। वार्डवासियों व सभासद के धरना की सूचना के बाद चेयरमैन संतोष खरवार मौके पर पहुंचे। उन्होंने पत्रक लिया। कहा कि समस्या संज्ञान में है। रविवार को वाराणसी का बाजार बंद होने की वजह से विलंब हुआ। नया पंप मंगवा लिया गया है। मंगलवार की शाम तक नये पंप से पानी की आपूर्ति शुरू करा दी जाएगी।

Back to top button