fbpx
Uncategorizedख़बरेंचंदौली

Chandauli News : झाड़-झंखाड़ से पटी माइनरें, किसानों की बढ़ी चिंता, गेहूं की बुआई होगी प्रभावित

चंदौली। धानापुर रजबाहा से निकली माइनरें इनदिनों झाड़-झंखाड़ से पटी हुई हैं। इससे गेहूं की बुआई का काम प्रभावित हो सकता है। इससे किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें खींच गई हैं। किसानों ने विभागीय अधिकारियों से मांग की है कि तत्काल माइनर की सफाई कराएं। ताकि रबी फसलों की खेती में दिक्कत न होने पाए।

miner

कृषि प्रधान जनपद में धान की कटाई के साथ रबी फसलों की बुआई का कार्य भी शुरू हो गया है। जल्द ही किसानों को गेहूं की पहली सिंचाई करनी होगी। लेकिन माइनर पटी होने की वजह से खेतों तक पहुंचना संभव नहीं है। भूपौली निवासी किसान संजय यादव ने बताया कि धानापुर रजबाहा से निकली तमाम छोटी मोटी माइनर पूरी तरह पट चुकी हैं। महरखा गांव के निवासी रामनगीना शर्मा ने बताया कि कृषि प्रधान जनपद में किसानों के साथ हमेशा सौतेला व्यवहार शासन प्रशासन द्वारा किया जाता है। पानी छोड़ने के बाद किसानों की ओर से हो हल्ला मचाने के बाद साफ सफाई के नाम पर सिर्फ कोरम पूर्ति की जाती है। चकिया निवासी गंगाराम ने भी दुर्व्यवस्था पर सवाल खड़े किए। सफाई के नाम पर मिलने वाले पैसे की बंदरबाट की जाती है। किसानों ने तत्काल माइनरों की सफाई कराने की मांग की। ताकि रबी फसलों की बुआई व सिंचाई में समस्या न होने पाए।

miner
miner

Back to top button