चंदौली। सकलडीहा ब्लाक सभागार में मंगलवार को प्रधानमंत्री आवास योजना व मुख्यमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र व चाभी वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत मां सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। मुख्य अतिथि विधानसभा प्रभारी सूर्यमुनी तिवारी ने लाभार्थियों में चाबी व स्वीकृति पत्र सौंपा। वहीं अमावल व संघती में लाभार्थियों को गृहप्रवेश भी कराया। आवास पाकर बेघरों के चेहरे खिल गए।
भाजपा नेता ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार गरीबों के हित में काम कर रही है। बेघरों को छत मुहैया कराने के लिए सरकार गंभीर है। सरकार गरीबों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, उज्जवला गैस योजना, हर घर जल नल योजना एवं अन्य लोककल्याणकारी योजनाएं चला रही है। इसका लाभ लोगों को मिल रहा है। कार्यक्रम में 20 लाभार्थियों को चाभी व स्वीकृतिपत्र दिया गया। इस मौके पर खण्ड विकास अधिकारी अरूण कुमार पांडेय, दुर्गेश सिंह, जयप्रकाश चौहान, विजय गुप्ता, विजय कुमार, मंजू सेठ, गुलाब मौर्या, संजय यादव, अनिल चौहान, बलवंत चौहान, सौरभ सिंह, लायन सिंह, मोनू पांडेय, संगीता देवी, मंजू देवी आदि रहीं।