तरूण भार्गव
चंदौली। आदर्श नगर पंचायत चकिया के वार्ड नंबर नौ स्थित सामुदायिक भवन में काशी नेत्रालय की ओर से स्वर्गीय शांति देवी व डाक्टर आर सिंह की स्मृति में शिविर का आयोजन किया गया। इसमें 152 लोगों का निशुल्क नेत्र परीक्षा हुआ। 40 लोगों का मोतियाबिंद का आपरेशन किया जाएगा।
काशी नेत्रालय की डॉक्टर यशस्वी सिंह ने बताया कि जिन मरीजों का मोतियाबिंद का आपरेशन होना है, उन्हें वाराणसी काशी नेत्रालय पर मंगलवार को निजी साधन से बुलाया जाएगा। उनका निशुल्क आपरेशन करने के साथ ही दवा का वितरण भी किया जाएगा। स्थानीय सभासद वैभव मिश्रा और समाजसेवी पवन सिंह की पहल पर शिविर लगा। इस दौरान डाक्टर सारस्वत सिंह, शकील, विनोद सिंह, अब्दुल्ला, हौसला सिंह, पवन सिंह, प्रवीण, प्रीतम बागी, अंकुर राय, शिवेंद्र सिंह, कमलेश यादव आदि रहे।