
चंदौली। बलुआ थाने का हिस्ट्रीशीटर और 50 हजार का इनामी बदमाश नादी-निधौरा निवासी आशुतोष उर्फ चिटकू यादव गुरुवार की भोर में पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पकड़े जाने के पहले बदमाश और उसके साथी ने पुलिस टीम को खूब छकाया। कुरहना गांव के पास दोनों तरफ से गोलियां चलीं। बदमाश के पैर में पुलिस की गोली लगी और बदमाश की गोली पुलिस वाहन में। एक साथी अंधेरे और कच्चे रास्ते का फायदा उठाकर भाग निकला।
बलुआ पुलिस टीम गुरुवार को भोर में तीन बजे चेकिंग कर रही थी। मोटरसाइकिल से दो व्यक्ति आते दिखाई दिए। रुकने का इशारा करने पर पुलिस पर फायर झोंककर भागने लगे। बलुआ पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया और अलीनगर व मुगलसराय पुलिस को भी सूचना दी। मुगलसराय कोतवाल एनएन सिंह और अलीनगर थानाध्यक्ष संतोष सिंह ने कुरहना गांव के समीप निर्माणाधीन पुलिया के पास बदमाशों को घेर लिया। यहां भी मुठभेड़ हुई। बदमाशों की तीन गोली पुलिस वाहन पर लगी। जबकि पुलिस की गोली बदमाश आशुतोष उर्फ चिटकू के पैर में लगी और वह वहीं गिर पड़ा। उसका दूसरा साथी अंधेरे में गायब हो गया। पुलिस के आलाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। बदमाश के पास से असलहा और कारतूस के साथ बाइक भी बरामद हुई। एएसपी प्रेमचंद ने बताया कि आशुतोष उर्फ चिटकू यादव बलुआ थाने का हिस्ट्रीशीटर है। इसपर चंदौली, गाजीपुर और बिहार के कई थानों में हत्या, लूट और डकैती के मामले दर्ज हैं। बीते दिनों धूरीकोट निवासी पूर्व सैनिक के पुत्र की हत्या में भी वांछित था। पुलिस ने घायल बदमाश का इलाज करवाया।