चंदौली। बिजली पर दिनोंदिन बढ़ते लोड को देखते हुए वर्तमान में सोलर इनर्जी पर जोर दिया जा रहा है। सोलर इनर्जी का उपयोग करने वालों को सरकार की ओर से अनुदान मिलेगा। घरेलू बिजली कनेक्शनधारकों को सोलर रूफटाप आनग्रिड सिस्टम लगवाने पर केंद्र व प्रदेश सरकारों से दोहरी सब्सिडी मिलेगी।
नेशनल पोर्टल पर करें आवेदन
मुख्य विकास अधिकारी अजितेंद्र नारायण ने बताया कि योजना का लाभ लेने के लिए लोगों को एमएनआरआई से संचालित नेशनल पोर्टल (www.solarroftop.gov.in) पर आवेदन करना होगा। पोर्टल पर वेंडरों की सूची भी उपलब्ध है। लाभार्थी यहीं से अपने वेंडर का चयन कर संयत्र की स्थापना कर सकते हैं। संयत्र की स्थापना के उपरांत यूपी नेडा व डिस्काम की ओर से संयत्र की क्षमता के अनुसार लाभार्थी के खाते में डीबीटी के जरिए अनुदान राशि भेजी जाएगी।
जानिए कितनी मिलेगी धनराशि
केंद्र के अनुदान के अंतर्गत के घरेलू उपभोक्ता के लिए एक से तीन किलोवाट तक के सोलर रूफटाप लगवाने पर 14588 रुपये मिलेंगे। चार से 10 किलोवाट पर 7294 रुपये प्रति किलोवाट अनुदान अनुमन्य होगा। इसके अलावा राज्य सरकार भी 15 हजार से लेकर अधिकतम 30 हजार रुपये तक अनुदान देगी।