fbpx
क्राइमचंदौली

चिकित्सक ने मृतक के परिजनों पर दर्ज कराया केस, हड़ताल खत्म, जानिए पूरा मामला

चंदौली। जिला अस्पताल के चिकित्सक डा. संजय कुमार की तहरीर पर पुलिस ने माटीगांव निवासी मृतक के परिजनों समेत आठ लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है। इसके बाद चिकित्सकों ने अपनी हड़ताल खत्म कर दी है। पिछले दिनों सड़क हादसे में घायल की इलाज के दौरान जिला अस्पताल में मौत के बाद परिजनों के हंगामा किया। उनकी तहरीर पर चिकित्सक के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था। इसके बाद से चिकित्सक हड़ताल पर थे।

 

गुरुवार की दोपहर सड़क हादसे में घायल माटीगांव निवासी रविंद्र त्रिपाठी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां इलाज के दौरान मरीज की मौत हो गई। इसकी सूचना मिलते ही परिजन व काफी संख्या में ग्रामीण जिला अस्पताल पहुंच गए। परिजनों व ग्रामीणों ने चिकित्सक डा. संजय पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हो-हल्ला मचाया। पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर डा. संजय के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। इससे नाराज चिकित्सक हड़ताल पर चले गए। दो दिनों की हड़ताल के बाद डा. संजय की तहरीर पर पुलिस ने मृतक के परिजनों समेत आठ के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने, डाक्टर से गालीगलौच और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। इसके बाद डाक्टर्स एसोसिएशन ने अपनी हड़ताल वापस ले ली।

Back to top button