चंदौली। चुनाव आयोग की मंशा के अनुरूप विधानसभा निर्वाचन नामावली संक्षिप्त पुनरीक्षण की प्रक्रिया जारी है। सूची का आलेख्य प्रकाशन किया जा चुका है। वहीं आठ दिसंबर तक दावा व आपत्ति प्राप्त की जाएगी। इसका निस्तारण कर सूची तैयार की जाएगी।
जानिए विशेष तिथियों के बारे में
अधिकारियों ने बताया कि मतदाता सूची का आलेख्य प्रकाशन नौ नवंबर को कर दिया गया। आठ दिसंबर तक दावा और आपत्तियों के लिए समय दिया गया है। उक्त अवधि में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के बूथ लेवल एजेण्टों के साथ पदाभिहित स्थानों पर दावे और आपत्तियां प्राप्त किए जाएंगे। इसके लिए चार विशेष अभियान तिथि भी तय की गई है। 12 नवंबर, 20 नवंबर, 26 नवंबर और चार दिसंबर को विशेष अभियान चलेगा। इसके अलावा अन्य तिथियों पर बीएलओ घर-घर जाकर मतदाताओं का सत्यापन किया जाएगा।
घर-घर जाकर आश्रयहीन व घुमंतू का नाम करेंगे शामिल
बीएलओ की ओर से घर-घर जाकर दिव्यांगजन, आश्रमहीन व घुमंतू किस्म के बंधुआ मजदूरों का डेटा इकट्ठा करेंगे। उनका नाम सूची में शामिल करेंगे। अभी तक आयोग की ओऱ से पुनरीक्षण हेतु 01 जनवरी अर्हता तिथि के आधार पर निर्वाचक नामावली में मतदाताओं के नाम सम्मिलित किए जाने की व्यवस्था नीयत की गयी थी, इसे परिवर्तित करते हुए वर्ष में अब चार अर्हता तिथियां नीयत की गयी है।
चार तिथियां
एक जनवरी की अर्हता तिथि के अतिरिक्त 01 अप्रैल, 01 जुलाई एवं 01 अक्टूबर को अट्ठारह साल की आयु पूरी करने वाले नए युवाओँ से फार्म प्राप्त कर सूची में नाम शामिल किया जाएगा। आयोग ने एक अगस्त, 2022 से पूर्व प्रचलित फार्मों को संशोधित कर दिया है। अतः इस पुनरीक्षण में संशोधित फार्म-6 6ए 6बी 7 एवं 8 प्रयोग में लाए जाएंगे। आयोग के नवीनतम् दिशा-निर्देश के अनुसार संशोधित फार्म-6 नया नाम सम्मिलित कराने के लिये फार्म -6ए प्रवासी मतदाताओं के लिये, फार्म-6बी मतदाता सूची में सम्मिलित मतदाताओं के आधार नम्बर एकत्रीकरण हेतु फार्म-7 किसी प्रविष्टि के अपमार्जन हेतु तथा फार्म-8 किसी प्रविष्टि को शुद्ध कराने, डुप्लीकेट मतदाता पहचान पत्र बनवाने, स्थान परिवर्तन हेतु प्रयोग में लाया जायेगा।