fbpx
संस्कृति एवं ज्योतिष

राशिफल : जरूरत के अनुसार इन राशि वालों के बनेगें आय के साधन, दूसरों की बातों में ना आएं

आज 09 नवंबर, 2022 बुधवार है। राशिफल के अनुसार आज के दिन सभी राशियों को कई क्षेत्रों में जहां लाभ मिलने वाला है तो वहीं आज कुछ राशियों को सतर्क रहने की भी आवश्यकता है। आइए ज्योतिषविद विमल जैन से जानते हैं कैसा रहेगा सभी जातकों के लिए बुधवार का दिन।

मेष : महत्वपूर्ण कार्यों में सफलता, सुसंदेश की प्राप्ति, निजी जिन्दगी में नवीन उपलब्धि, पारिवारिक सम्बन्धों में सुधार, आपसी गलतफहमियां दूर, चित्त प्रफुल्लित।

वृषभ : स्वास्थ्य प्रभावी, निर्णय अनिर्णय की स्थिति, मानसिक कष्ट, शेष समय में परिस्थितियाँ अनुकूल, जनसम्पर्क का अवसर, संभावित यात्रा ।

मिथुन : व्यापार में अनुकूलता, व्यक्तिगत समस्याएं हल, धनागम भी, शेष समय में अभीष्ट सिद्धि में संदेह, पारिवारिक मतभेद उजागर।

कर्क : व्यापारिकवातावरण मनोनुकूल, स्वविवेक से लिया गया निर्णय हितकर, मांगलिक आयोजन सम्पादित, आय के नवीन स्रोत, भौतिक सुख की प्राप्ति, यात्रा भी ।

सिंह : कार्य व्यापार में सुधार, विवादास्पद मसला हल, शत्रु परास्त, सुख-सुविधा के साधन सुलभ, मनोरंजन की ओर प्रवृत्ति, पारिवारिक उत्तरदायित्व का निर्वाह।

कन्या : प्रगति में अवरोध, वैचारिक अस्थिरता, आरोप-प्रत्यारोप की स्थिति, शेष समय शुभ, आर्थिक लाभ, मान-सम्मान की प्राप्ति।

तुला : ग्रहयोग पक्ष में, धनागम का सुअवसर, आपसी सलाह से कामयाबी, शेष समय अशुभ, नवयोजना अधूरी, स्वयं की प्रतिभा कुंठित।

वृश्चिक : साहसिक प्रयास प्रगति पर, पूँजी का प्रतिफल प्राप्त, समस्या के समाधान में स्वजन सहायक, सद्विचारों से आत्मिक शांति, दर्शनीय स्थलों की यात्रा, मन प्रसन्‍न।

धनु : मनोभिलाषित योजना मूर्तरूप में परिणित, शत्रु पराभूत, मित्रों का सहयोग, ‘पठन-पाठन में रुचि, धनसंचय की ओर प्रवृत्ति, प्रेम सम्बन्धों में अत्यधिक मधुरता।

मकर : समय अशुभ, परिस्थितियों में व्यतिक्रम, स्वास्थ्य विपरीत, धन हानि, शेष समय में दिनचर्या व्यवस्थित, साहसिक प्रयास में प्रगति।

कुम्भ : समय शुभ, व्यक्तित्व का विकास, इच्छाशक्ति जागृत, शेष समय में नवसमस्याएं प्रभावी, परिवार में अशांति, आपसी तालमेल का अभाव ।

मीन : कार्य-व्यवसाय अर्थ पक्ष में सफलता, स्वजनों के माध्यम से कुछेक मसले हल, आय के नवीन स्रोत, पारिवारिक सद्भाव, वैवाहिक जीवन में संतोष, यात्रा सफल।

Back to top button