fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

चंदौलीः मां के गर्भ से पैदा हुआ मृत बच्चा, नाराज परिजनों ने डायग्नोस्टिक सेंटर में की जमकर तोड़फोड़

चंदौली। नवजात की मौत से नाराज परिजनों ने बुधवार की शाम डायग्नोस्टिक सेंटर में जमकर तोड़ फोड़ की। मामला धीना थाना अंतर्गत कमालपुर कस्बा स्थित एसजी डायग्नोस्टिक सेंटर का है। परिजनों का आरोप है कि बच्चा मां के गर्भ में ही मर गया था। लेकिन जांच में डायग्नोस्टिक सेंटर ने बताया कि बच्चा ठीक है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मृत बच्चा पैदा होने के बाद परिजन नाराज हो गए। पुलिस मामले में कार्यवाही कर रही है।


कादिराबाद गांव निवासी उदल बिंद की 22 वर्षीय पत्नी अनिशा का बुधवार शाम बभनियांव स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव कराया गया। बच्चा म1त पैछा हुआ। चिकित्सकों ने बताया कि बच्चा दो दिन पहले ही मर चुका था। यह सुनते ही परिजन नाराज हो गए। कमालपुर बाजार स्थित एसजी डायग्नोस्टिक सेंटर पहुंचे और तोड़फोड़ शुरू कर दी। कर्मचारियो संे मारपीट करने के साथ लैपटॉप, एक्सरे मशीन सहित कई कीमती उपकरण तोड़ दिए। कुछ देर के लिए वहां अफरा तफरी मच गई। परिजनों का आरोप है कि प्रसव से पूर्व उन्होंने सेंटर में जांच कराई थी। रिपोर्ट में बताया गया कि बच्चा बिल्कुल ठीक है। बहरहाल ग्रामीणों की सूचना पर धीना थानाध्यक्ष विपिन सिंह मौके पर पहुंचे और सेंटर को बन्द करवाने के बाद दोनों पक्षों को थाने ले आए।

 

Back to top button