fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिस

चंदौली : ईओ ने गो आश्रय स्थल का किया निरीक्षण, कर्मियों को सफाई व पशुओं की सही ढंग से देखभाल के दिए निर्देश

चंदौली। चकिया नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी एमलाल गौतम ने शुक्रवार को ब्लाक परिसर स्थित गो आश्रय स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान वहां सफाई व्यवस्था व पशुओं के लिए चारा, भूसा समेत अन्य जरूरी वस्तुओं की उपलब्धता देखी। उन्होंने कर्मियों को सफाई व्यवस्था मुकम्मल रखने के निर्देश दिए। लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी।

 

दरअसल, गो-आश्रय स्थल में दुर्व्यवस्थाओं को लेकर पूर्व में शिकायत की गई थी। इसकी पड़ताल करने के लिए ईओ पहुंचे थे। उन्होंने कर्मियों को निर्देशित किया कि गो-संरक्षण केंद्र में पशुओं की सही ढंग से देखभाल करें। सफाई व्यवस्था बेहतर होनी चाहिए। पशुओं के लिए चारा-भूसा आदि की कमी न होने पाए। यदि कोई पशु बीमार पड़ता है तो तत्काल पशुपालन विभाग व उच्चाधिकारियों को सूचित करें। चेताया कि यदि लापरवाही सामने आई तो संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई तय है।

 

Back to top button