fbpx
चंदौलीराजनीति

चंदौली : विश्वकर्मा समाज के लोगों ने डिप्टी सीएम से मिलकर बताई समस्या, राजनैतिक भागीदारी मांगी

चंदौली। विश्वकर्मा समाज के लोगों ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या व केंद्र के संस्कृति व संसदीय कार्य राज्यमंत्री अर्जुन मेघवाल से मुलाकात की। इस दौरान अपनी समस्याएं बताईं। वहीं पारंपरिक कारीगरी को बढ़ावा देने के लिए योजना बनाने व समाज के लोगों को राजनैतिक भागीदारी देने की मांग की। डिप्टी सीएम ने उनकी मांगों पर विचार करने का भरोसा दिलाया।

 

डिप्टी सीएम दो दिवसीय वाराणसी दौरे पर आए थे। उसी दौरान विश्वकर्मा समाज के लोगों ने वाराणसी स्थित सर्किट हाउस में उनसे मुलाकात की। डिप्टी सीएम को स्मृति चिह्न और बुके देकर स्वागत किया। वहीं संस्कृति एवं संसदीय कार्य राज्यमंत्री को भी पुष्प गुच्छ भेंट किया। प्रतिनिधिमंडल ने विश्वकर्मा समाज के लोगों ने समाज के ऊपर हो रहे उत्पीड़न की घटनाओं से डिप्टी सीएम को अवगत कराया। साथ ही विश्वकर्मा समाज की राजनैतिक भागीदारी के सवाल पर भी चर्चा किया। उप मुख्यमंत्री जी ने भरोसा दिलाया कि विश्वकर्मा समाज के साथ कहीं भेदभाव नहीं होने दिया जाएगा। श्रीकांत विश्वकर्मा ने बताया कि परंपरागत कारीगरों को बढ़ावा देने के लिए संगठन के माध्यम से आवाज उठा रहे है। केंद्र और प्रदेश सरकार के जनप्रतिनिधियों से मिलकर ज्ञापन के माध्यम से समाज की आवाज बुलंद करने का प्रयास कर रहे है। अगर सरकारों ने परंपरागत कारीगरों का संरक्षण नहीं किया तो कई कलाएं विलुप्त हो जाएगी। इस दौरान वाराणसी के भाजपा जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा, राहुल विश्वकर्मा, श्यामसुंदर विश्वकर्मा, दीपक विश्वकर्मा समेत अन्य मौजूद रहे।

Back to top button