
चंदौली। चकिया नगर के वार्ड नंबर तीन शमशेर नगर में निर्माणाधीन पुलिस का निरीक्षण करने बुधवार को अधिशासी अधिकारी एमलाल गौतम पहुंचे। उन्होंने निर्माण कार्य की गुणवत्ता देखी। साथ ही संबंधित को समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण तरीके से काम पूरा करने का निर्देश दिए।
पुलिस चौकी का भवन काफी खस्ताहाल था। ऐसे में मरम्मत व सफाई का कार्य कराया जा रहा है। ईओ ने कहा कि निर्माण कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ कराया जाएगा। इसमें किसी तरह की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। समय-समय पर निरीक्षण किया जाएगा। यदि अनियमितता अथवा लापरवाही मिली तो संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई तय है। इस दौरान चौकी प्रभारी हरिकेश व आरक्षी मौजूद रहे।