fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

चंदौलीः निजी अस्पताल में आपरेशन के बाद महिला की मौत, परिजनों ने किया हंगामा, डाक्टर के खिलाफ मुकदमा

चंदौली। पीडीडीयू नगर के जीटी रोड स्थित राज मल्टीस्पेशियलिटी हास्पिटल में किडनी के आपरेशन के बाद 32 वर्षीय महिला की मौत हो गई। परिजनों ने चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए शव के साथ अस्पताल के बाहर जमकर हंगामा किया। आरोप लगाया कि बगैर संसाधन और सुविधा के डाक्टर ने आपरेशन कर दिया। हालत बिगड़ने पर वेटिंलेटर खराब होने की बात कहकर दूसरे अस्पताल में रेफर कर दिया। वहां पहुंचने पर डाक्टरों ने बताया कि महिला की पहले ही मौत हो चुकी है। मृतका के पति की तहरीर पर कोतवाली में डाक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।


काशीपुरा वाराणसी निवासी शब्बीर अहमद ने पुलिस को तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि पेट दर्द की शिकायत होने पर उन्होंने अपनी पत्नी रजिया बानो को राज मल्टीस्पेशियलिटी हास्पिटल के चिकित्सक डा. रवि गुप्ता को दिखाया। डाक्टर ने जांच के बाद किडनी खराब होने की बात कही और बताया कि आपरेशन करना पड़ेगा, जिसमें एक लाख रुपये का खर्च आएगा। शब्बीर ने आठ अक्तूबर को 40 हजार रुपये जमा किए बाकी के पैसे आपरेशन के बाद देने का वादा किया। डाक्टर ने आपरेशन कर दिया और बताया कि मरीज एकदम ठीक है। लेकिन रात को डेढ़ बजे बताया कि मरीज की हालत खराब हो गई है। अस्पताल की वेटिंलेटर मशीन खराब है लिहाजा डाफी स्थित एक अस्पताल में ले जाने की बात कही। मरीज के शरीर में कोई हलचल नहीं हो रही थी। मांगने पर इलाज की फाइल भी नहीं दी। डाफी स्थित अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने बताया कि महिला मर चुकी है। इसके बाद उसे बीएचयू ले गए जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। परिजन महिला के शव को लेकर पीडीडीयू नगर आ गए और अस्पताल के बाहर हंगामा कर दिया। आरोप लगाया कि डाक्टर की लापरवाही से मरीज की जान गई है। बगैर संसाधान के ही किडनी जैसा जटिल आपरेशन कर दिया। मृतका के पति ने कोतवाली पहुंचकर लिखित तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की। कोतवाल संतोष श्रीवास्तव ने बताया कि अस्पताल में मरीज की मौत के बाद तहरीर के आधार पर राज मल्टीस्पेशियलिटी के चिकित्सक डा. रवि गुप्ता के खिलाफ धारा 304 ए के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

Back to top button