चंदौली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और अधिवक्ता नारायण मूर्ति ओझा को ब्राह्मण चेतना परिषद का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया है। पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने नारायण मूर्ति ओझा को यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है। संगठन के इस निर्णय से समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। नवनियुक्त जिलाध्यक्ष ने बताया कि ब्राह्मण चेतना परिषद देशव्यापी संगठन है, जो समाज के हित के लिए संघर्ष करता है। जिलाध्यक्ष का पद बहुत अहम जिम्मेदारी है, जिसके निर्वहन के लिए प्रयास करता रहूंगा। समाज के लोगों को एक मंच पर लाना प्राथमिकता होगी। इसक लिए जो भी बन पड़ेगा करूंगा। गांव-गांव और कस्बों में जाकर समाज के लोगों को संगठित करने की पहल जल्द ही शुरू की जाएगी।
Less than a minute