fbpx
क्राइमचंदौली

चंदौली : सपा ने की मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख मुआवजा देने की मांग, बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट कर घटना पर जताया दुख

चंदौली। बलुआ थाना के प्रभुपुर में दीवार गिरने से तीन मजदूरों की मौत की घटना ने सभी को झंकझोर कर रख दिया है। समाजवादी पार्टी ने मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की। वहीं बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट कर घटना पर दुख जताया है। उन्होंने भी परिजनों को शीघ्र मुआवजा देने की मांग की है।

SP tweet

मायावती ने ट्वीट कर घटना पर शोक जताया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि चंदौली के प्रभुपुर में दीवार गिरने से तीन मजदूरों की मौत की घटना अत्यंत दुखद है। पीड़ित परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। सरकार इस संबंध में अपनी घोषणा के अनुरूप फौरन अनुग्रह राशि परिवार को देना सुनिश्चित करे। वहीं सपा ने भी ट्वीट कर घटना पर दुख जताया है। पीड़ित परिजनों को 10-10 लाख मुआवजा देने की मांग की है। वैसे, जिला प्रशासन ने पीड़ित परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये की आर्थिक मदद की घोषणा की है।

Back to top button