fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिस

चंदौली : देर शाम तक चली डीएम की मीटिंग, लापरवाही पर धानापुर व नौगढ़ सीडीपीओ से मांगा स्पष्टीकरण

चंदौली। जिलाधिकारी ईशा दुहन ने शुक्रवार की देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों संग बैठक में बाल विकास विभाग की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान आधार व वजन फीडिंग में खराब स्थिति पर धानापुर व नौगढ़ सीडीपीओ से स्पष्टीकरण मांगा। वहीं डीपीओ को अगली बैठक में पूरी तैयारी के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि सभी आगनवाड़ी केंद्रों पर बेहतर साफ सफाई, बिजली, पानी का उचित प्रबंध हो। साथ ही जनपद में जितने भी सैम बच्चे हैं, उन्हें अगले 100 दिनों के अंदर स्वस्थ करने का लक्ष्य तय किया जाएगा। उन्होंने डीपीओ से सैम बच्चो की सूची मांगी। कहा कि उनके अभिभावकों से बात कर मुलाकात की जाएगी। योजना के क्रियान्वयन में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

Back to top button