
चंदौली। अलीनगर थाना क्षेत्र के पचफेड़वा के समीप रविवार की सुबह डंपर के धक्के से पुत्री की मौत हो गयी, जबकि पिता गंभीर रूप से घायल हो गए।
अलीनगर वार्ड नं 9 निवासी सुहेल 45 वर्ष अपनी बेटी सोनी 17 वर्ष को बाइक पर बैठाकर इलाज के लिए ले जा रहे थे। तभी पीछे से आ रहे डंपर ने धक्का मार दिया। पुत्री डंपर के नीचे आकर कुचल गई और बेबस पिता देखते रह गए। सोनी की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराने के साथ ही पुलिस को सूचना दी। वही घटना की जानकारी होते ही घर में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।