चंदौली। विवादों से घिरी रहीं तहसीलदार वंदना मिश्रा की तहसीलदार सकलडीहा के पद पर दोबारा नियुक्ति से अधिवक्ता आक्रोशित हो गए हैं। गुरुवार को तहसील परिसर में जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया। तहसीलदार को हटाने की मांग की। अधिवक्ताओं ने चंदौली सांसद के खिलाफ भी नारेबाजी की। चेताया कि तहसीलदार को हटाया नहीं गया तो वकील आंदोलन करेंगे।
सकलडीहा तहसीलदार के पद पर रहने के दौरान वंदना मिश्रा का अधिवक्ताओं के कई दफा टकराव हो चुका है। अधिवक्ताओं का आरोप है कि तत्कालीन जिलाधिकारी ने कार्रवाई करते हुए वंदना मिश्रा को सकलडीहा तहसील से हटा दिया था। लेकिन अधिकारियों ने नवागत जिलाधिकारी को अंधेरे में रखते हुए पुनः वंदना मिश्रा की सकलडीहा तहसील में बतौर तहसीलदार नियुक्ति करा दी। इसमें जिले के सांसद का भी हाथ है। अधिवक्ताओं ने तहसीलदार वापस जाओ के नारे लगाए। चेताया कि तहसीलदार को नहीं हटाया गया तो अधिवक्ता आंदोलन करेंगे।