वाराणसी। बीएचयू अस्पताल में दो से तीन स्थानों पर बम लगाए जाने की सूचना से अस्पताल प्रबंधन और जिला प्रशासन सकते में है। आलाधिकारी मौके पर हैं और अस्पताल का कोना-कोना खंगाला जा रहा है। दरअसल लखनऊ से भेलूपुर थाने में संदेश आया कि चिकित्सालय में बम लगाया गया है। इसके साथ बिजली कनेक्शन खराब करने की भी जानकारी दी गई।
आतंकी घटना की साजिश की आशंका के मद्देनजर सुरक्ष एजेंसी भी जांच को मौके पर पहुंच गई है। इसके अतिरिक्त प्राक्टोरियल बोर्ड ने सुरक्षा के सभी जरूरी कदम उठाते हुए अपने स्तर से भी पड़ताल शुरू कर दी है। बम स्क्वैड और खोजी स्वान दस्ता के साथ अस्पताल के कमरों और बेड की जांच की जा रही है। हालांकि अभी तक की जांच में किसी प्रकार की कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। पुलिस की बढ़ी गतिविधियों को देखते हुए मरीज भी सकते में हैं।
1 minute read