चंदौली। पुलिस व स्वाट टीम को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। इलिया थाना के बनरसिया माइनर यात्री प्रतीक्षालय के पास रविवार को आटो लिफ्टर गैंग के तीन शातिर चोरों को पकड़ा। उनकी निशानदेही पर विभिन्न स्थानों से चोरी की गई नौ बाइक बरामद की। गिरोह चोरी की बाइक बिहार बेचने जाने की फिराक में था। चोर बाइकों पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर चल रहे थे। ताकि पुलिस को शक न होने पाए।
पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के निर्देश पर पुलिस चेकिंग अभियान चला रही है। इसी क्रम में पुलिस व स्वाट टीम को सूचना मिली कि शातिर वाहन चोर चोरी की बाइक लेकर बिहार बेचने जाने की फिराक में हैं। इस पर पुलिस अलर्ट हो गई। सटीक लोकेशन के आधार पर बनरसिया यात्री प्रतीक्षालय के समीप घेरेबंदी कर तीन शातिर चोरों को धर-दबोचा। तीनों चोरी की दो बाइक पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर चल रहे थे। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने खझरा पहाड़ी के समीप गड्ढानुमा स्थान पर झाड़ियों में छिपाई गई सात बाइक बरामद की। चोरों की पहचान सैयदराजा थाना के फेसुड़ा गांव निवासी विजयमल सिंह पुत्र जुठन सिंह, पंकज यादव पुत्र परमहंस यादव और अभिषेक खरवार पुत्र स्व0 विजयमल खरवार के रूप में हुई। पुलिस ने तीनों से कड़ाई से पूछताछ की तो बताया कि तीनों चंदौली व आसपास के इलाके में भीड़भाड़ वाले स्थान से बाइक चोरी करते हैं। उसे कहीं छिपाकर रख देते हैं। खरीदरादार की तलाश कर अच्छी कीमत पर इसे बेच देते हैं।
जानिए बरामद बाइकों के बारे में
काले रंग की हीरो सुपर स्पलेंडर वाहन नंबर UP 61 Q 7951 (फर्जी नम्बर प्लेट) वाहन पर अंकित, वास्तविक चेचिस नंबर MBLJA05EWG9L58515 वाहन संख्या UP 67 R6424 व इंजन नंबर JA05ECG9L06332 , हीरो स्पेलेंडर वाहन सं0 UP 67 AE 7326 (फर्जी नम्बर प्लेट ) वाहन पर अंकित वास्तविक चेचिस नं0 MBLHA10APDHD00661 वाहन सं0 UP 67 K 3529 व इंजन नं0 HA10EKDH00061 , हीरो स्पलेंडर रंग काला विना नम्बर प्लेट अंकित चेचिस नं0 MBLHA10BFFHB43839 वाहन सं0 UP67 N 1564 इंजन नं0 HA10ERFHB71493 , अपाची आरटी आर रंग सफेद विना नं0 प्लेट अंकित चेचिस नं0 MD634KE61G2E35727 वाहन सं0 UP 65 CJ 6583 इंजन नं0 OE6EG2103673, हीरो स्पलेंडर प्रो हरा काला वाहन सं0 UP 66 A 3073, चेचिस नं0 99H19C09507 व इंजन नं0 99H17M09610, हीरो पैशन प्रो रंग काला वाहन सं0 BR 45H 2526 (फर्जी नम्बर प्लेट) वाहन पर अंकित वास्तविक चेचिस नं0 MBLHA10EWBHB30212 वाहन सं0 UP 65 AX 7682 व इंजन नं0 HA10EDBHB32524 , बजाज डिस्कवर रंग काला अंकित वाहन सं0 BR 03J7174 चेचिस नं0 MD2DSPAZZUPA42138 व इंजन नं0 JBUBUA52101, आपाची आरटीआर रंग काला अंकित वाहन संख्या UP 65 AJ8590 चेचिस नं0 KE4082A57495 व इंजन नं0 OE4A82057957, हीरो होंडा CD DAWN रंग लाल अंकित वाहन सं0 UP 67 B 4980 चेचिस नं0 04L27F24282 इंजन नं0 04L27E39220 बरामद की गई।