
आज 18 सितंबर रविवार का दिन है। आइए ज्योतिषाचार्य रामचरण शास्त्री से जानते हैं कि कैसा रहेगा आज का दिन। किन राशि के जातकों के लिए खास रहेगा दिन। किन राशि के जातकों को चुनौतियों का करना पड़ेगा सामना।
मेष (चू,चे,चो,ला,ली,लू,ले,लो,अ)
आज का दिन आपके लिए खास रहेगा। आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। भविष्य में अच्छा लाभ होगा। आज आपको कुछ घरेलू समस्याओं से निजात मिलेगी,क्योंकि वरिष्ठ सदस्य इसमें आपकी पूरी मदद करेंगे। आज आपकी आध्यात्मिक के प्रति रुचि बढ़ने से आप धार्मिक कार्यक्रमों में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे।
वृष (ई,उ,ए,ओ,वा,वी,वु,वे,वो)
आज का दिन समस्याओं भरा रहेगा। किसी भूमि वाहन आदि के क्रय विक्रय की योजना बना रहे हैं,तो उसमें आपको सावधानी बरतनी होगी, नहीं तो आपके साथ कोई धोखा हो सकता है। कार्यक्षेत्र में आपके सहयोगी भी आपकी मदद करेंगे,लेकिन फिर भी आपके काम समय पर पूरे नहीं हो पाएंगे।
मिथुन (क,की,कु,घ,छ,के,को,ह)
आज का दिन सरकारी नौकरी में कार्यरत लोगों के लिए उत्तम रहेगा,क्योंकि उन्हें प्रमोशन अथवा वेतन वृद्धि जैसी कोई सूचना सुनने को मिल सकती है। आर्थिक स्थिति पहले से मजबूत होगी और व्यापार कर रहे लोगों को धन लाभ के अवसर मिलते रहेंगे,जिन पर चलकर आप अच्छा लाभ कमाने में कामयाब रहेंगे। आपको आज किसी काम को भाग्य के भरोसे नहीं छोड़ना है नहीं तो बाद में वह आपके लिए परेशानी बन सकता है,इसलिए सावधान रहें।
कर्क (हि,हे,हु,हो,डा,डी,डू,डे,डो)
आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। आपको अपने वरिष्ठ सदस्यों व अधिकारियों से प्रोत्साहन मिलने से आपका मन प्रसन्न रहेगा और आपका मनोबल और ऊंचा होगा। यदि आपको स्वास्थ्य से जुड़े कुछ समस्याएं चल रही थी,तो उनमें आज आपको काफी हद तक निजात मिलती दिख रही है। धन संबंधित मामले में आज दिन पहले से बेहतर रहेगा,क्योंकि आप अपने कुछ कर्ज भी आज उतारने में सफल रहेंगे।
सिंह (मा,मी,मू,मे,मो,टा,टी,टु,टे)
आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहने वाला है। आपको कोर्ट कचहरी से संबंधित मामले में समस्या हो सकती है,जिसके लिए आप अपने भाइयों से मदद मांग सकते हैं। कार्यक्षेत्र में शत्रु आपके ऊपर हावी होने की पूरी कोशिश करेंगे,जिनसे बचने के लिए आप अपनी चतुर बुद्धि का प्रयोग करके ही बाहर निकल पाएंगे, जो लोग शेयर बाजार,सट्टा बाजार अथवा प्रॉपर्टी आदि में निवेश करते हैं,तो उनके लिए आज दिन बेहतर रहने वाला है।
कन्या (टो,पा,पी,पू,ष,ण,ठे,पे,पो)
आज का दिन आपके लिए भागदौड़ भरा रहने वाला है। संतान के किसी कार्य को लेकर भागदौड़ में लगे रहेंगे और कार्यक्षेत्र में भी आज अत्यधिक काम होने के कारण आप व्यस्त रहेंगे। आपको आज कुछ नए लोगों से मुलाकात करने का मौका मिल सकता है,जो आपके लिए कोई अच्छी स्कीम लेकर आएंगे।
तुला (रा,री,रू,रे,रो,ता,ती,तू,ते)
आज आप आलस्य में रहने के कारण अपने किसी काम को समय पर पूरा नहीं कर पाएंगे,जिसके कारण आपका काम खराब हो सकता है। आपको अपनी सेहत में लापरवाही बरतने से बचना होगा। यदि आपको कोई समस्या है तो उसमें डॉक्टरी परामर्श अवश्य लें। जीवनसाथी की मदद से आप कोई निवेश करेंगे,जिससे आपको भविष्य में अच्छा लाभ मिलेगा।
वृश्चिक (तो, ना, नी, नू, ने, यो, या, यि, यू)
आज का दिन आपके लिए और दिनों से बेहतर रहने वाला है। आपके ऊपर घर व बाहर दोनों जगह जिम्मेदारियां पड़ने से मन परेशान रहेगा। कार्यक्षेत्र में आपके ऊपर दबदबा बना रहेगा। आप किसी भी कार्य को पूरी मेहनत से पूरा करेंगे और अधिकारी भी आपसे प्रसन्न रहेंगे। विद्यार्थी किसी प्रतियोगिता की तैयारी कर रहे थे,तो वह उसमें अच्छा प्रदर्शन करेंगे और सफलता हासिल करेंगे।
धनु (ये,यो,भा,भी,भू,धा,फ,ढ,भे)
आज का दिन आपके लिए भाग्य के दृष्टिकोण से उत्तम रहने वाला है। आप किसी नए काम की शुरुआत करेंगे और आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा,जिससे वह बहुत अच्छा चलेगा। जीवनसाथी से आपकी खटपट रहने के कारण आपका मन परेशान रहेगा। आप अपनी दिनचर्या में कुछ बदलाव कर सकते हैं,जिसके कारण आप कुछ अच्छे काम कल पर टाल सकते हैं,लेकिन आपको ऐसा नहीं करना है।
मकर (भो, जा, जी, जू, खि, खा, खु, खो, गा, गि)
स्थान परिवर्तन करना पड़े,तो अवश्य करें,क्योंकि वह आपके लिए लाभदायक रहने वाला है,लेकिन आपको आज कुछ स्वास्थ्य संबंधित समस्या आ सकती है,जिसमें आपको लापरवाही नहीं करनी है।
कुंभ (गू,गे,गो,सा,सी,सू,से,सो,द)
आज का दिन आपके लिए धन संबंधित मामले में कुछ समस्या लेकर आ सकता है। आज कुछ समस्याएं आपका सिरदर्द बनेंगी। आपको आज कुछ धन भी उधार लेना पड़ सकता है। मन में आज किसी बेचैनी के कारण आप अपने किसी परिजन से कुछ गलत भी बोल सकते हैं। व्यापार में चल रही योजनाओं में आप कुछ फेरबदल कर सकते हैं,जिससे आपके पार्टनर को बुरा लग सकता है।
मीन (दा,दु,थ,झ,दे,दो,चा,चि)
आज का दिन आपके लिए कुछ असमंजस भरा रहेगा। आप आपकी कुछ योजनाओं पर विराम लगने से परेशान रहेंगे। यदि आप किसी यात्रा पर जाने की तैयारी कर रहे हैं,तो उसमें आपको वाहन बहुत ही सावधानी से चलाना होगा,नहीं तो कोई दुर्घटना हो सकती है,इसलिए बिना मांगे किसी को सलाह ना दें और बहसबाजी में पड़ने से बचें। आपको किसी में निवेश का अच्छा लाभ मिल सकता है।