चंदौली। शहाबगंज क्षेत्र के एकौना गांव स्थित भगवान दास इंटर कालेज में शुक्रवार को दृष्टि आई केयर सेंटर की ओर से नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। इसमें छात्र-छात्राओं की आंखों की जांच की गई। चिकित्सकों की टीम ने छात्र-छात्राओं को आंखों की देखभाल के लिए उचित परामर्श दिया।
चिकित्सकों ने कहा कि आंख शरीर में बहुत नाजुक अंग है। इसकी सही ढंग से देखभाल बेहद जरूरी है। इसलिए आंखों का विशेष ध्यान रखें। बताया कि सेंटर में रियायत दर पर आंखों की जांच और उपचार किया जाता है। अन्य संबंधित संसाधन भी मुहैया कराए जाते हैं। शिक्षकों ने बताया कि बच्चों के स्वास्थ्य की जांच के लिए हर साल विद्यालय में नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया जाता है। इसका लाभ बच्चों को मिलता है। पठन-पाठन के साथ ही स्वास्थ्य का ध्यान रखना भी जरूरी है।