fbpx
ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

चंदौली: चौकी के मनबढ़ सिपाही की बीजेपी विधायक से की शिकायत, बीजेपी कार्यकर्ताओं से रखता है खुन्नस

चंदौली। अलीनगर थाना अंतर्गत ताराजीवनपुर चौकी पर तैनात आरक्षी बीजेपी कार्यकर्ताओं के जी का जंजाल बना हुआ है। गुरुवार को अपनी किसी समस्या के साथ चौकी पर गए बीजेपी कार्यकर्ता राकेश मिश्रा से उलझ गया। आरोप है कि कार्यकर्ता जैसे ही कुर्सी पर बैठने को हुए सिपाही ने लात मारकर कुर्सी गिरा दी। आरक्षी के व्यवहार से आहत राकेश मिश्रा ने बीजेपी विधायक सुशील सिंह से मामले की शिकायत की। विधायक ने इस बाबत एसपी से वार्ता करने का आश्वासन दिया। वहीं कुछ दिन पहले चंदौली खुर्द निवासी बीजेपी कार्यकर्ता जितेंद्र सिंह के साथ मारपीट में भी आरक्षी का नाम सामने आया था।

राकेश मिश्रा का आरोप है कि वह अपने किसी काम से ताराजीवनपुर चौकी पर गए। वहां एसआई भी मौजूद थे। चौकी का सिपाही पंकज मिश्रा भी वहीं बैठा था। राकेश मिश्रा पास पड़ी खाली कुर्सी पर बैठने को हुए कि आरक्षी ने ताल से मारकर कुर्सी गिरा दी। बीजेपी कार्यकर्ता की सिपाही से बहस भी हुई। उसी दौरान चौकी पर आए अलीनगर थाना प्रभारी से भी आरक्षी के व्यवहार की शिकायत की। इंस्पेक्टर ने आरक्षी को फटकार भी लगाई। घटना से आहत बीजेपी कार्यकर्ता ने विधायक सुशील सिंह तक अपनी बात पहुंचाते हुए न्याय की गुहार लगाई।

Back to top button