fbpx
ख़बरेंचंदौली

चंदौली : बिजली उपकेंद्रों पर इस हफ्ते समाधान दिवस, उपभोक्ता दूर करा लें मीटर व बिल की गड़बड़ी

चंदौली। शासन के निर्देश पर बिजली विभाग की ओर से इस सप्ताह उपकेंद्रों पर विशेष कैंप (समाधान दिवस) का आयोजन किया जाएगा। इसमें उपभोक्ताओं की बिजली बिल, मीटर आदि की गड़बड़ी दूर की जाएगी। ऐसे में जो उपभोक्ता इस तरह की समस्या से परेशान हैं, वे इसका लाभ ले सकते हैं।

 

अधिशासी अभियंता प्रमोद कुमार गुप्ता ने बताया कि उपभोक्ताओं की सुविधा को ध्यान मे रखते हुए आगामी शनिवार तक नगर के हर विद्युत उपकेंद्र पर सुबह आठ से शाम आठ बजे तक कैंप का आयोजन किया गया है। इसमें उपभोक्ता मीटर से लगायत विद्युत बिल संशोधन तक करा सकते हैं। उन्हें इसके लिए बेवजह भागदौड़ नहीं करनी पड़गी। दरअसल, उर्जा मंत्री ने गत दिनों वीडियो कान्फ्रेंसिंग में इसके बाबत निर्देशित किया था। कहा था कि कैंप में अधिकारी-कर्मचारी जरूर मौजूद रहें, ताकि लोगों की समस्या हल हो सके।

Back to top button