चंदौली। मुगलसराय कोतवाली अंतर्गत नगर पालिका के एक वार्ड निवासी किशोरी के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। किशोरी के बताया कि युवक पहले भी उसके साथ कुकृत्य कर चुका है। घर वालों को बताने पर मारने-पीटने की धकमी देता था।
कूड़ा बाजार चाौकी प्रभारी श्रीकांत पांडेय ने बताया कि दुष्कर्म संबंधी तहरीर के आधार पर आरोपित को गिरफ्तार किया गया है। लड़की नाबालिग है। पीड़िता के अनुसार आरोपित युवक पहले भी उसके साथ गलत कर चुका है। लेकिन इस दफा किशोरी ने हिम्मत करके घरवालों को यह बात बताई। जिसके बाद परिजनों ने कोतवाली पहुंचकर मामले की शिकायत की। पुलिस तुरंत हरकत में आई और युवक को पकड़ लिया।
Less than a minute