चंदौली। ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी केस में सोमवार को वाराणसी जिला न्यायालय का फैसला आ गया। पड़ोसी जनपद के इस घटनाक्रम का सीधा असर चंदौली में भी देखने को मिला। यहां भी लोगों की नजर फैसले पर रही। लिहाजा पुलिस भी पूरी तरह से मुस्तैद रही। प्रमुख कस्बों, बाजारों और संवेदनशील इलाकों में पुलिस बल की तैनाती की गई थी। एसपी सहित विभाग के अन्य आलाधिकारी लगातार चक्रमण कर हालात का जायजा लेते रहे। हालांकि जिले में माहौल पूरी तरह से शांतिपूर्ण रहा।
ज्ञानवापी फैसले को लेकर चंदौली पुलिस पुलिस रविवार से ही पूरी तरह अलर्ट मोड पर थी। खुद एसपी अंकुर अग्रवाल सभी क्षेत्राधिकारियों के साथ जिले के प्रमुख स्थानों पर चक्रमण करते रहे। किसी तरह की अशांति न फैले इसके लिए पुलिसकर्मियों को मुस्तैद कर दिया गया था। भ्रामक संदेशों को फैलने से रोकने के लिए सोशल मीडिया पर भी पुलिस नजर रखे हुए है। किसी भी तरह की आतिशबाजी पर सख्ती से रोक लगाई गई है।
जानिए क्या बोले एसपी अंकुर अग्रवाल
एसपी अंकुर अग्रवाल ने बताया कि वाराणसी से सटा जिला होने के कारण चंदौली में भी पूरी तरह से मुस्तैदी बरती जा रही है। क्षेत्राधिकारियों और थाना प्रभारियों को अलर्ट कर दिया गया है। किसी तरह की आतिशबाजी या जुलूस पर पूरी तरह रोक है। सभी से अपील की गई है कि न्यायालय के फैसले का सम्मान करें। कानून व्यवस्था हाथ में लेने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।