fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

चंदौली में कोटेदार पर मुकदमा, डकार गया गरीबों का खाद्यान्न

चंदौली। कुछ भ्रष्ट कोटेदार आपदा में अपने लिए अवसर तलाश रहे हैं। ऐसा ही एक मामला सकलडीहा क्षेत्र के गुरैनी गांव में देखने को मिला। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण और आत्मनिर्भर भारत योजना के तहत गरीबों के वितरित करने को मिला तकरीबन 48 क्विंटल खाद्यान्न कोटेदार डकार गया। जांच के बाद पुष्टि होने पर पूर्ति निरीक्षक अमित द्विवेदी ने शनिवार को कोटेदार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई। कोटेदारों में खलबली मची हुई है।
खाद्यान्न की कालाबाजारी संबंधी लगातार मिल रही शिकायतों के मद्देनजर जिलाधिकारी नवनीत चहल के निर्देश पर पूर्ति विभाग की टीम ने बीते गुरुवार को गुरैनी कोटेदार के यहां छापा मारा। पता चला कि 198 के सापेक्ष महज 131 कार्डधारकों में ही खाद्यान्न का वितरण कराया गया है। 28 क्विंटल 34 किलो गेहूं, 19 क्विंटल 96 किलो चावल के साथ ही चीनी और चना कोटेदार डकार गया। इसके अतिरिक्त भी घटतौली, अंगूठा लगाकर राशन नहीं देने, अधिक मूल्य लेने आदि शिकायतों की भी पुष्टि हुई। एसडीएम प्रदीप कुमार के निर्देश पर पूर्ति निरीक्षक अमित द्विवेदी ने शनिवार को प्राथमिकी दर्ज कराई।

Leave a Reply

Back to top button