fbpx
क्राइमचंदौली

चंदौली : संदिग्ध परिस्थितियों में मार पीटकर युवक से एक लाख की छिनैती, बाइक खरीदने के लिए घर से निकला था

चंदौली। इलिया थाना के मालदह पुल के पास युवक से एक लाख रुपये छिनैति का मामला संज्ञान में आया है। युवक अपने परिचितों के साथ बाइक खरीदने के लिए पैसे लेकर बिहार जा रहा था। भुक्तभोगी को घायलावस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल के पिता ने पुलिस को घटना की सूचना दे दी है। हालांकि पुलिस घटना को लेकर अनभिज्ञता जाहिर कर रही है।

 

परिजनों के अनुसार घोड़सारी गांव निवासी मंगल सिंह एक लाख रुपये लेकर अपने दो साथियों के साथ अजय नाम के व्यक्ति के साथ बाइक खरीदने के लिए बिहार जा रहा था। मालदह पुल के समीप पहुंचने उसके साथ के लोगों ने ही उसे मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल के पिता अमरेश सिंह ने बताया कि मारपीट कर घायल करने के बाद बेटे को कुलावा में डालने की कोशिश की। इसी बीच एक व्यक्ति के पहुंच जाने से बदमाश रुपये लेकर भाग गए। बताया कि इसकी सूचना इलिया थाने की पुलिस को दे दी। फिलहाल घायल युवक का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। इलिया एसओ अमित कुमार ने घटना की जानकारी होने से इनकार किया।

Back to top button