
वाराणसी। जिंदा शहर बनारस अब पहले ही तरह ही गुलजार नजर आएगा। 17 अक्तूबर से सभी दुकानें, माल्स, मल्टीप्लेक्स, सिनेमाहाल, होटल, जिम और रेस्टोरेंट सब खुलेंगे। जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा ने बताया कि कोरोना के चलते व्यापारिक प्रतिष्ठानों को खोलने पर पूर्ण या आंशिक प्रतिबंध लगाया गया, जिसे समाप्त कर दिया गया है। रविवार की बंदी भी खत्म कर दी गई है। नवरात्रि के पहले दिन से कोरोना से पहले जो स्थिति थी वह बहाल हो जाएगी। दुकानों के खुलने का समय सुबह नौ से रात्रि नौ बजे निर्धारित किया गया है।