चंदौली। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की बारहवीं किस्त चाहिए तो लाभार्थी अपना ई-केवाईसी करा लें। वरना उनके खाते में पैसा नहीं जाएगा। इसके लिए सरकार ने 31 अगस्त अंतिम तिथि तय की है। ऐसे में सिर्फ कल तक का समय बचा है। ई-केवाईसी न कराने वाले किसानों के खाते में इस बार सम्मान निधि से वंचित होना पड़ सकता है। जिले में 11वीं किस्त लगभग 1.54 लाख किसानों को मिली थी।
किसानों की खाद-बीज समेत अन्य छोटी जरूरतों को पूरा करने के लिए सरकार हर साल छह हजार रुपये सम्मान निधि के रूप में किसानों के खाते में भेजती है। अन्नदाताओं को दो-दो हजार रुपये तीन किस्तों में मिलते हैं। इस बार किसानों के खाते में 12वीं किस्त आएगी। अगस्त से दिसंबर के बीच इस किस्त का भुगतान किया जा सकता है। ऐसे में संभावना जताई जा रही कि जल्द ही किसानों के खाते में पैसा आएगा। हालांकि ई-केवाईसी को लेकर किसान संजीदा नहीं है। ऐसे में काफी संख्या में किसान इसके लाभ से वंचित हो सकते हैं।
पहले थे 2.20 लाख थे लाभार्थी
जिले में शुरूआत में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों की संख्या लगभग 2.20 लाख थी। हालांकि इसमें काफी संख्या में अपात्रों को भी योजना का लाभ मिल रहा था। ऐसे में शासन ने लाभार्थियों के सत्यापन की कवायद शुरू कराई। इसमें काफी लोग ऐसे मिले जो सरकारी नौकरी कर रहे हैं, अथवा इनकम टैक्स रिटर्न भरते हैं। ऐसे लोगों का नाम सूची से काटकर रिकवरी के लिए नोटिस भी भेजी गई।
डीएम ने दिया निर्देश
जिलाधिकारी संजीव सिंह ने किसानों के ई-केवाईसी की खराब स्थिति पर नाराजगी जताई। उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों को निर्देशित किया कि किसानों को जागरूक कर शत-प्रतिशत पात्र लाभार्थियों का ई-केवाईसी कराएं। ताकि अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ मिल सके।