चंदौली। बंगाल की खाड़ी में चक्रवात की स्थिति बरकरार है। इसके चलते आने वाले दिनों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। इसको लेकर मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया है। हालांकि मौसम विशेषज्ञों के अनुमान इस साल कई बार गलत साबित हुए हैं। वैसे, किसानों को तेज बारिश का बेसब्री से इंतजार है।
राज्य कृषि मौसम केंद्र के प्रभारी अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 19 अगस्त को मानसून द्रोणी के पुनः तराई में स्थानांतरण और उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी में बने अति अवदाब के कारण 19 अगस्त से हल्की से मध्यम बारिश का सिलसिला चल रहा था। ज्यादातर स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई। इस मानसून अवदाब के पश्चिम-उत्तर-पश्चिमी दिशा में अग्रसरित होने के उपरांत वर्तमान में उत्तर-पूर्वी बंगाल की खाडी़ पर बने चक्रवाती परिसंचरण के पश्चिमी अग्रसरण के कारण संभावित भू भौतिकीय एवं ऊष्मागतिकीय परिस्थितियों के अंतर्गत आगामी दो-तीन दिनों के दौरान प्रदेश के दक्षिणी-पूर्वी हिस्सों में हो रही छिटपुट बारिश का सिलसिला आगे भी जारी रहने की संभावना है। बताया कि 23 अगस्त सुबह 08:30 बजे तक पिछले 24 घंटों के दौरान केविके चंदौली में 11 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई थी।