fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिस

चंदौली : मतदेय स्थलों की सूची का हुआ प्रकाशन, 29 अगस्त तक दाखिल कर सकते हैं आपत्ति

चंदौली। जिला प्रशासन चुनाव की तैयारी में जुटा है। निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मतदेय स्थलों की सूची तैयार कर प्रकाशन कर दिया गया है। इसको लेकर 29 अगस्त तक दावा व आपत्ति दाखिल की जा सकती है। जिला प्रशासन की ओर से सभी पहलुओं पर विचार कर इसका निस्तारण किया जाएगा।

 

निर्चाचन आयोग के आदेश पर जिला प्रशासन मतदाताओं के आधार एकत्रीकरण में जुटा है। वहीं मतदेय स्थलों का भी सत्यापन कर मतदाताओं की संख्या के अनुसार मतदेय स्थलों का संभाजन किया गया है। प्रशासन की ओर से इनकी सूची तैयार कर ली गई है। सूची का प्रकाशन भी सोमवार को कर दिया गया। अब इस सूची को कोई भी देख सकता है। जिला प्रशासन की ओर से मतदेय स्थलों को लेकर दावा व आपत्ति दाखिल करने के लिए 29 अगस्त तक की मियाद तय की गई है। दावा व आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा। दरअसल, पिछले चुनावों में मतदान केंद्र दूर-दूर होते थे। वहीं मतदेय स्थलों का संभाजन भी सही ढंग से नहीं हुआ था। इससे मतदाताओं को मतदान में मुश्किल होती थी। स्थिति यह थी कि एक ही परिवार के लोगों के नाम अलग-अलग बूथों पर दर्ज रहते थे। इन्हीं कमियों को दूर करने के लिए मतदेय स्थलों का संभाजन दोबारा किया जा रहा है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी उमेश मिश्रा ने बताया कि मतदेय स्थलों की सूची का प्रकाशन कर दिया गया है। मतदेय स्थलों के संशोधन के संबंध में दावा और आपत्ति 29 अगस्त तक जिला निर्वाचन अधिकारी, समस्त उप जिलाधिकारी, निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय में उपलब्ध कराई जा सकती है। इस पर विचार किया जाएगा।

 

Back to top button