fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिस

संपूर्ण समाधान दिवस में गायब रहे डीएचओ, जीएम डीआइसी व डीपीओ, अधीनस्थों ने बना दिया हस्ताक्षर, डीएम ने रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण, 51 में मात्र 09 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण

चंदौली। शासन की मंशा के अनुरूप संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन शनिवार को तहसीलों में किया गया। जिलाधिकारी संजीव सिंह ने पीडीडीयू नगर तहसील में प्रार्थना पत्रों का अवलोकन किया। इस दौरान उद्यान अधिकारी, उद्योग उपायुक्त व जिला कार्यक्रम अधिकारी के अनुपस्थित होने पर अधीनस्थों के हस्ताक्षर किए जाने पर डीएम ने वेतन रोकने के साथ ही स्पष्टीकरण मांगा। 51 में 09 प्रार्थना पत्रों का मौके पर निस्तारण किया गया। शेष प्रार्थना पत्र निस्तारण के लिए संबंधित विभागों को सौंप दिए गए।

 

 

संपूर्ण समाधान दिवस में अधिकांश शिकायतें पुलिस व राजस्व विभाग से प्राप्त हुई थीं। ग्राम पंचायत की जमीनों पर अवैध कब्जे की शिकायतें मिलीं। इस पर जिलाधिकारी ने कहा कि अवैध कब्जा जल्द से जल्द हटवाया जाए। पुलिस प्रशासन यह सुनिश्चित करे कि किसी भी सूरत में कब्जा मुक्त कराई गई भूमि पर दोबारा कब्जा न होने पाए। कहा कि वरासत से संबंधित प्रकरणों का तत्काल समुचित निस्तारण किया जाए। अविवादित मामले तय अवधि से अधिक समय से लंबित पाए जाएंगे तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई तय है। फरियादियों की शिकायतों का समयबद्ध व गुणवत्तापरक निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं का निस्तारण शासन की प्राथमिक में है। समस्त अधिकारीगण पूरी गंभीरता से शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करें। आनलाइन शिकायतें भी निर्धारित अवधि के अंदर निस्तारित कर दी जाएं। कोई भी शिकायत डिफाल्टर नहीं होनी चाहिए। आयोजन में सीएमओ डा. वाईके राय, डीएफओ दिनेश सिंह, जिला विकास अधिकारी लक्ष्मण प्रसाद के साथ ही विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

Back to top button