
चंदौली। मुगलसराय कोतवाली अंतर्गत हनुमानपुर शाहकुटी निवासी युवक सिद्धांत उर्फ शैलेश की एक माह पूर्व निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई। पहले इसे आत्महत्या का रूप दिया गया। लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ हत्या का नामजद मुकदमा तो दर्ज कर लिया लेकिन अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। मृतक की विधवा मां मणिका देवी न्याय की आस में दर-दर भटक रही है।
मणिका देवी का आरोप है कि जमीन संबंधी विवाद में सौतेली पुत्री ने अपने पति और रिश्तेदारों के साथ मिलकर बीते 12 जुलाई को उनके बड़े पुत्र सिद्धांत उर्फ शैलेश की मार-पीटकर हत्या कर दी। इसके बाद शव को फंदे से लटका दिया ताकि आत्महत्या लगे। लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट से राज खुल गया और हत्या की पुष्टि हो गई। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा तो पंजीकृत कर लिया लेकिन आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। इस मामले में पुलिस का रवैया भी ढीलाढाला है। मणिका देवी और उनके छोटे पुत्र सिद्धार्थ को डर है कि आरोपी उनको नुकसान पहुंचा सकते हैं। पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही। दोनों ने उच्चाधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है।