
चंदौली। धीना थाना अंतर्गत मुरलीपुर निवासी 26 वर्षीय विवाहिता ने गृह कलह से ऊबकर शुक्रवार की भोर में ट्रेन से कटकर जान दे दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बकौल थानाध्यक्ष विपिन सिंह मायके और ससुराल पक्ष ने किसी भी प्रकार की कार्रवई नहीं करने की बात कही है और आपस में सुलह कर ली है।
धीना क्षेत्र के मुरलीपुर निवासी रामप्रसाद बिंद की 26 वर्षीय पत्नी अनिता की परिवार वालों से पटरी नहीं बैठ रही थी। घर में आए दिन किचकिच होती रहती थी। अनिता ने आत्मघाती कदम उठाते हुए शुक्रवार को तड़के डेढ़गांवा के पास रेलवे ट्रैक पर ट्रेन से कटकर जान दे दी। पुलिस ने शव की शिनाख्त के बाद परिजनों को सूचित किया। मायके पक्ष को भी घटना की जानकारी दे दी गई। दोनों पक्ष थाने पहुंचे और एक दूसरे के खिलाफ किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं करने की बात कही। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।