चंदौली। कानून व्यवस्था की बेहतरी को एसपी अंकुर अग्रवाल के तबादले का चाबुक चलाया है। कुल 16 निरीक्षक और उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। इसमें आठ इंस्पेक्टर और इतने ही दारोगा शामिल हैं। पांच चौकियों पर नए प्रभारियों की तैनाती की गई है।
पांच चौकियों पर नए प्रभारी
मिर्जा रिजवान अली बेग को पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी दुलहीपुर, राकेश यादव को पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी कचहरी थाना सदर, प्रियंका सिंह को पुलिस लाइन से थाना मुगलसराय, शिवानंद वर्मा को चौकी प्रभारी भूपौली से चौकी प्रभारी अमदहा, जुगाड़ के सहारे लंबे समय से जलीलपुर चौकी प्रभारी के पद पर जमे कृष्ण कुमार को थाना मुगलसराय, दिलीप श्रीवास्तव को चौकी प्रभारी जलीलपुर, अमित सिंह को थाना अलीनगर से चौकी भूपौली और मनेश शंकर द्विवेदी को यातायात से थाना शहाबगंज भेजा गया है।
आठ निरीक्षकों का हुआ तबादला
निरीक्षक जय सिंह को थाना चकिया से अपराध शाखा चकिया, धर्मेंद्र कुमार को शहाबगंज से प्रभारी जन शिकायत, श्रीकांत पांडेय को थाना अलीनगर से निरीक्षक अपराध थाना अलीनगर, महमूद आलम अंसारी को मुगलसराय से अपराध शाखा विवेचना सेल, संतोष श्रीवास्तव को प्रभारी जनशिकायत से अपराध शाखा विवेचना सेल, हंसलाल यादव को प्रभारी चुनाव सेल से अपराध शाखा विवेचना सेल, मधूप सिंह को प्रभारी एंटी रोमियो के साथ प्रभारी चुनाव सेल और अरविंद यादव को अपराध शाखा विवेचना सेल से सीओ कार्यालय पीडीडीयू नगर भेजा गया है।