fbpx
ख़बरेंचंदौली

चंदौलीः पांचवीं पास को भी मिलेगा रोजगार का अवसर, पहले यहां प्रशिक्षण प्राप्त कर बनेंगे हुनरमंद

चंदौली। सरकार बेरोजगारों को रोजगार से जोड़कर आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में काम कर रही है। इसके लिए उन्हें नौकरी दिलाई जा रही। वहीं कौशल विकास मिशन के तहत प्रशिक्षण देकर हुनरमंद बनाया जा रहा है। इसके तहत कक्षा पांच पास 14 से 35 वर्ष आयु वर्ग के बेरोजगारों को प्रशिक्षित करने की योजना है। इसके लिए पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा।

 

4050 अभ्यर्थियों को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य

अतिपिछड़े जिले में वित्तीय वर्ष 2022-23 में 4050 अभ्यर्थियों को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए ऐसे अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा, जिनकी न्यूनतम शिक्षा पांचवीं तक हो। उनकी रुचि के अनुसार विभिन्न सेक्टरों के विभिन्न माड्यूल में अल्पकालीन निःशुल्क रोजगार परक योजनाओं में प्रशिक्षण दिया जाएगा। शासन द्वारा इस कार्य हेतु निजी प्रशिक्षण प्रदाता संस्थाओं का चयन करके जनपदों में प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु भेजा गया है।

 

इन ट्रेडों में बनाएंगे दक्ष

अभ्यर्थियों को आईटी, इलेक्ट्रानिक्स, सेल्फ एम्पलाइड टेलर, हेल्थकेयर, हैंड इम्ब्रायडरी, कन्सट्रक्शन, इलेक्ट्रिकल, ब्यूटी एंड वेलनेस, रिटेल, एग्रीकल्चर एवं फूड प्रोसेसिंग आदि में प्रशिक्षण दिया जाएगा। निःशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु इच्छुक अभ्यर्थियों को कौशल विकास मिशन की बेवसाइट www.upsdm.gov.in पर अपना पंजीकरण कराना होगा। पंजीकरण हेतु आधार कार्ड, फोटोग्राफ, बैंक पासबुक की कापी तथा शैक्षिक योग्यता का प्रमाण पत्र अनिवार्य होगा।

 

हेल्पलाइन नंबर पर करें संपर्क

अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी टोल-फ्री नम्बर -1800 102 8056 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा चंदौली के वार्ड संख्या 11 संजय नगर कालोनी स्थित कौशल विकास मिशन कार्यालय से जानकारी ले सकते हैं।

 

 

Back to top button