चंदौली। पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेल मंडल के नए मंडल रेल प्रबंधक अब राजेश कुमार पांडेय होंगे। वर्तमान डीआरएम पंकज सक्सेना का स्थानांतरण दिल्ली रेलवे बोर्ड हो गया है। गोरखपुर मंडल के मुख्य सिग्नल इंजीनियर राजेश कुमार पांडेय अब उनका स्थान लेंगे। राजेश पांडेय पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर जोन के समस्तीपुर मंडल में अपर मंडल रेल प्रबंधक के पद पर कार्य कर चुके हैं। इसके अतिरिक्त एक माह तक वाराणसी डीआरएम का पद भी संभाल चुके हैं। इनके आने से रेलवे को नई दिशा मिलने की उम्मीद जगी है। वहीं वर्तमान डीआरएम पंकज सक्सेना ने भी स्थानीय रेल प्रबंधन को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
Less than a minute