fbpx
ख़बरेंचंदौली

चंदौली: उत्तर प्रदेश स्टेट चैंपियनशिप कराटे प्रतियोगिता में मेडल जीतकर बच्चों ने बढ़ाया मान, क्षेत्रवासियों में हर्ष

तरुण भार्गव

चंदौली। नगर के वार्ड नंबर पांच स्थित आर्यन हेल्थ क्लब में तैयारी करने वाले बच्चों ने उत्तर प्रदेश स्टेट ओपन कराटे चैंपियनशिप में मेडल जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। उनकी इस उपलब्धि से घरवाले व क्लब के ट्रेनर गदगद हैं। वहीं क्षेत्रवासियों में भी हर्ष व्याप्त है।

 

पिछले दिनों वाराणसी स्थित आशीर्वाद भवन व बैंक्विट हॉल शिवपुर में राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इसमें नगर के छह बच्चों ने उम्दा प्रदर्शन कर मेडल झटके। पांच वर्षीय लव गुप्ता ने 14 किग्रा भार वर्ग में स्वर्ण पदक हासिल किया। वहीं 11 वर्ष के मयंक गुप्ता ने 36 किग्रा भार वर्ग में रजत पदक, आदित्य कुमार ने 26 किग्रा भार वर्ग में कांस्य पदक जीता। 10 वर्षीय कृष्णा गुप्ता ने 40 किग्रा भार वर्ग में कांस्य पदक तो 13 वर्ष के राहुल चौहान ने 32 किग्रा भार वर्ग में कांस्य पदक जीतकर इलाके का नाम रोशन किया। मुख्य अतिथि आशुतोष सिंह ने खिलाड़ियों को मेडल प्रदान कर सम्मानित किया। आर्यन हेल्थ क्लब के कोच नीरज गुप्ता ने सभी विजयी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Back to top button