fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

चंदौलीः निजी अस्पताल का कारनामा, महिला की मौत के बाद शव को एंबुलेंस में बंद कर भागा चालक, ग्रामीणों ने किया हंगामा

चंदौली। अब भी वक्त है चेतिए नहीं तो गांव गिरांव में बगैर मानक कुकुरमुत्ते की तरह खुले अस्पताल आपके परिजनों की जान लेते रहेंगे। ताजा मामला बबुरी थाना क्षेत्र के पांडेयपुर कस्बा स्थित पुष्पा अस्पताल का है। मंगलवार की रात आपरेशन के बाद 22 वर्षीय गर्भवती महिला की हालत बिगड़ गई। अस्पताल संचालक ने अपनी निजी एंबुलेंस से महिला को वाराणसी भिजवाया। लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। एंबुलेंस चालक महिला के शव और परिजनों को लेकर वापस लौटने लगा। आरोप है कि नियामताबाद के समीप बड़ागांव स्थित हनुमान मंदिर के पास एंबुलेंस रोकी और वाहन का दरवाजा बाहर से लाक कर भाग गया। ग्रामीणों और परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया। सूचना के बाद बबुरी पुलिस पहुंची और किसी तरह एंबुलेंस का ताला खुलवाया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

बिंदपुरवा गांव निवासी 22 वर्षीय गर्भवती महिला पूनम को प्रसव के लिए बबुरी के पांडेयपुर बाजार स्थित पुष्पा हास्पिटल में भर्ती कराया गया। मंगलवार की रात चिकित्सकों ने आपरेशन कर बच्चे को तो बचा लिया लेकिन पूनम की हालत बिगड़ गई। अस्पताल संचालक ने अपनी निजी एंबुलेंस से महिला को वाराणसी रेफर कर दिया। लेकिन डाफी पहुंचते ही महिला ने दम तोड़ दिया। एंबुलेंस मृतका और परिजनों को लेकर लौटने लगा। नियामताबाद के बड़ागांव के पास ग्रामीणों ने एंबुलेंस को रोक लिया। डर के मारे चालक गाड़ी का दरवाजा बंद कर फरार हो गया। इसके बाद परिजन और ग्रामीण हो हल्ला मचाने लगे। परिजनों ने आरोप लगाया कि आपरेशन ठीक से नहीं होने के कारण महिला की मौत हो गई। आपरेशन के बाद खून बंद नहीं हो रहा था। बहरहाल बबुरी पुलिस ने एंबुलेंस में बंद परिजनों को बाहर निकाला तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी अतुल प्रजापति ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। गांव के लोग रास्ते में ही एंबुलेंस चालक से हाथापाई करने लगे। डर के मारे वह गाड़ी का दरवाजा लाक कर भाग गया। इस संबंध में अस्पताल संचालक के खिलाफ किसी तरह की तहरीर नहीं मिली है।

Back to top button