चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

चंदौली: मोहर्रम में नहीं होगा शस्त्र प्रदर्शन, शांति समिति की बैठक में थानाध्यक्ष ने चेताया

चंदौली। शांति समिति की बैठक सोमवार को धीना थाना परिसर में हुई। इसमें मोहर्रम पर्व और सावन माह के आखिरी सोमवार को लेकर चर्चा की गई। थानाध्यक्ष विपिन कुमार सिंह ने कहा कि त्योहारों को शांति पूर्वक ढंग से मनाएं। मोहर्रम पर कहीं भी शस्त्र प्रदर्शन नहीं होगा। ऐसा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
कहा शस्त्र के साथ करतब दिखाने पर प्रतिबंध है। सार्वजनिक स्थानों पर किसी भी सूरत में करतब नहीं किया जाएगा। मोहर्रम पर फातिहा और मशीहा मातम किया जा सकता है। वहीं ताजियादारों की किसी प्रकार की कोई समस्या के समाधान का प्रयास किया जाएगा। ताजिया निश्चित रास्ते से ही निकली जाएगी। किसी भी सार्वजनिक स्थान या रास्ते पर अवरोध कत्तई नहीं होना चाहिए। सावन माह के अन्तिम सोमवार को कांवर यात्रा में डीजे अथवा गाने नहीं बजाए जाएंगे। कांवर यात्रा में त्रिशूल, चाकू, तलवार पूरी तरह से प्रतिबंधित है। त्योहारों में खलल डालने वालों को किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ा जाएगा। सोशल मीडिया पर भ्रामक सूचनाओ पर पैनी नजर रखी जा रही है। इस मौके पर चौकी प्रभारी कमालपुर सुग्रीव गुप्ता, उपनिरीक्षक शिवबाबू यादव, का. संजय सिंह, रहमान अली, प्रधान इजहार अहमद, मुमताज अहमद, कल्लू अली, अंगद बिन्द, विजय बहादुर सिंह, रविकांत, संजय मौर्य, राहुल यादव, ओमप्रकाश यादव, अरविंद खरवार, अवध बिहारी सिंह, दिनेश यादव, दीना बिंद आदि मौजूद रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!